सीतापुर: इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में बाघ दिखने से मचा हड़कंप

  • बाघ का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

सीतापुर: इमलिया थाना क्षेत्र के रोजहा गांव के पास मंगलवार को दिन में सड़क के किनारे एक जंगली जानवर दिखाई दिया। जिसका फोटो वीडियो रोजहा निवासी निवास पुत्र राम सेवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहां के ग्रामीणों का कहना है जो फोटो कैमरे में कैद हुआ है वह बाघ ही है।

काफी दिनों से क्षेत्र में बाघ की दहशत बनीं हुई है। इससे पहले बाघ ने अटारियां निवासी जगदीश मौर्य भैंस चराने नदी पर गये थे जहां बाघ ने भैंस पर हमला कर दिया था जिससे भैंस बुरी तरह घायल हो गई थी। उसके बाद रविवार को रोजहा गांव निवासी आशाराम की एक बकरी व रामशंकर की दो बकरियों को जान से मार डाला था। जिसके बाद वन विभाग ने रविवार को नदी के किनारे पिंजरा लगाया था जिसमें बकरी भी बंधी गई थी।

जिसके बाद मंगलवार को दिन में सड़क के किनारे बाघ देखें जाने से आस पास के गांवों में दहशत फैल गई। इसके बारे में वन रेंजर बीनू पाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने फोटो वीडियो बनाया है जानकारी में है टीम मौके पर पहुंच रही हैं।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल