Sitapur: चुनौती बना बाघ, युवक पर किया हमला

Sitapur: कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत दहशत का पर्याय बने बाघ ने एक बार पुनः एक ग्रामीण पर हमला कर निवाला बनाने का प्रयास किया। जिसके चलते पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताते चलें शुक्रवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद में नदी के किनारे घास काटने गए ग्रामीण वीरेंद्र कुमार पुत्र चंद्रभाल उम्र 30 पर खेत में छिपे बैठे बाघ ने अचानक हमला कर घायल दिया वीरेंद्र द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बाघ से बचाया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व मैं बीते कई महीनो से आतंक का पर्याय बने बाघ ने बीती 23 अप्रैल को क्षेत्र के ग्राम रावल अदेशर में गेहूं काटने गए किसान प्रकाश पुत्र शिवदयाल उम्र 45 वर्ष पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी क्रम में पुनः 1 मई को क्षेत्र के ग्राम निबौरी में खेत में पानी लगाने गए किसान रामशरण वर्मा पुत्र श्री कृष्ण उम्र 52 वर्ष पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। लगातार बाघ द्वारा किसानों पर हमला करने की यह तीसरी घटना है।

जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं वन विभाग की टीम के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं। लंबे समय बीतने के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है। जबकि वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा कई बार मीडिया को यह बताया गया था कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगवाए गए थे लगातार काम्बिंग की जा रही है सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं तथा ड्रोन कैमरे की मदद से भी प्रभावित क्षेत्रों में बाघ की तलाश की जा रही है। फिर भी अब तक यह जंगली जानवर बाघ वन विभाग के लिए चुनौती मात्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर