Sitapur : बाघ ने किया गाय पर हमला, शोर मचाने पर खेतों में घुसा

  • एक बार फैली महोली क्षेत्र में दहशत

Maholi-Sitapur । महोली इलाके में दहशत का पर्याय बने बाघ ने आज फिर एक गाय पर हमला कर अपनी आमद दर्ज कराई है। जिससे पूरी आबादी खौफजदा है। आलम यह है कि लोग खेतो की ओर जाने से भी डरते है शाम होते ही ग्रामीण अपने सारे कामों को छोड़कर घरों की ओर रवाना हो जाते है।आलम यहां तक है कि किसानी खेती बुरी तरह प्रभावी हो चुकी है। बाघ की दस्तक की अफवाह भर से ही लोग खौफजदा हो उठते है ।

आपको बताते चले कि रविवार रात्रि आदमखोर बाग द्वारा भैंस के बच्चे को मारकर खाया गया था जिसके अवशेष लगभग दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में मिले थे। वन विभाग की तमाम तैयारियों के बावजूद भी दर्जनों ट्रैप कैमरे बाघ की परछाई तक नहीं कैद कर पाए थे। अभी एक घटना को महज 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि मंगलवार सुबह हाइवे किनारे मौजूद कारीपाकर गांव के मजरा मिर्जापुर में बाघ की मौजूदगी की खबर उस वक्त जंगल में आग की तरह फैल गई जब पालतू गाय पर बाघ ने हमला बोल दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के निवासी मेवा यादव सुबह लगभग छः बजे अपनी पालतू गाय को गांव की उत्तर की ओर बाडे के बाहर बांध कर चले गए। जिसके बाद वह रोज की तरह अपने काम में लग गए। तभी मेवा की पत्नी सावित्री देवी जो कि गाय बांधने वाली जगह पर लगे घूरे पर गोबर फेंकने आई थी। तभी अचानक बाघ ने उनकी पालतू गया पर हमला बोल दिया और उसे घायल कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई । घटना देख कर वह डर गई और चीखने चिल्लाने लगी उनका शोर सुन ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबे के बाद बाघ गन्ने के खेतों की ओर भाग गया।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमों द्वारा बारिश के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी।

ग्रामीणों ने बताया के वन विभाग द्वारा घटना स्थल पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
वन दरोगा राहुल यादव ने बताया कि जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। बारिश के चलते बाघ के पगचिह्न नहीं मिल सके है सूचना के बाद मौके पर ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें