
- महज 72 घंटे में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
- चोर दिन में बंद घरों की करते थे रेकी
Sitapur : पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर, सीतापुर पुलिस ने 72 घंटों के भीतर एक चोरी के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे चोरी का लगभग सारा माल बरामद कर लिया गया है।
सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि थाना रामकोट में दर्ज चोरी के मामले की जांच करते हुए, पुलिस ने 03 अभियुक्तों को रेसौरा मोड़ से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शिवम रस्तोगी, मुकेश कनौजिया, और शरीफ उर्फ खैनी के रूप में हुई है।
इनके पास से पुलिस ने ₹27,800/- नकद और लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद आभूषणों में 40 ग्राम की पिघलाई हुई सोने की सिल्ली, चांदी के कमरबंद, पायल, बिछिया, ब्रेसलेट, अंगूठी, और कान की बालियां शामिल हैं। इसके अलावा, एक अवैध देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का सब्बल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
चोरों ने ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम
सीओ सिटी विनायक भोसले के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि ये चोर दिन में बंद घरों की रेकी करते थे और रात में ताला तोड़कर चोरी करते थे। चोरी किए गए सामान की पहचान छुपाने के लिए, वे उसे पिघलाकर सिल्ली बना लेते थे या किसी अनजान फेरीवाले को बेच देते थे। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 13 सितंबर, 2025 को रामकोट के अहाता कप्तान गांव में चोरी की थी। इस घटना में उनके एक और साथी शादाब भी शामिल था। इसके अलावा, अभियुक्त मुकेश और शिवम ने करीब 25 दिन पहले मछरेहटा थाना क्षेत्र के बबुरीखेड़ा गांव में भी दो घरों में चोरी की थी।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर रामकोट और मछरेहटा थानों में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अभियुक्त मुकेश पर पहले से ही कई चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।