सीतापुर : बच्चे को बचाने उतरे तीन लोगों की सेप्टिक टैंक में मौत, गांव में पसरा मातम

सकरन,सीतापुर : सेप्टिक टैंक में गिरे 10 साल के बच्चे को बचाने उतरे तीन लोग काफी देर तक बाहर नहीं निकल पाए। जहरीली गैस के चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं बच्चा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सकरन नवनीत मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाकर चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में रविवार सुबह सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। गांव के ही रहने वाले अनिल गुप्ता पुत्र पूरन उम्र लगभग 30 वर्ष, राजकुमार पुत्र श्रीराम उम्र लगभग 45 वर्ष तथा रंगीलाल पुत्र चक्कर उम्र लगभग 55 वर्ष सफाई का काम कर रहे थे। टैंक में एक पन्नी फंसी हुई थी। उसे निकालने के लिए उन्होंने 10 वर्षीय बच्चे विवेक गुप्ता को टैंक में उतारा। टैंक में उतरते ही विवेक का दम घुटने लगा। यह देखकर अनिल तुरंत टैंक में उतरे और बच्चे को बाहर निकाल दिया। लेकिन इस दौरान उनका दम घुट गया और वे बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े।

अनिल को बचाने के लिए राजकुमार टैंक में उतरे और वे भी बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद रंगीलाल ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन वे भी टैंक में गिरकर बेहोश हो गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों की टैंक में ही मौत हो गई। बाहर मौजूद ग्रामीणों ने जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं देखी तो शोर मचाया। मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है।

प्रभारी निरीक्षक नवनीत मिश्रा ने बताया कि अनिल गुप्ता के घर पर सेप्टिक टैंक की सफाई हो रही थी। उसी दौरान एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीन लोगों की मौत हो गई। शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

मृतकों के परिजनों को मिलेगी चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
इस पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें