
अटरिया (सीतापुर)। लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हिंद अस्पताल के पास हुआ, जब उत्तराखंड से वाराणसी जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिया के पास पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस में कुल पाँच लोग सवार थे। मृतकों में एम्बुलेंस चालक राजेश प्रजापति (32 वर्ष), निवासी – लखीमपुर (उत्तर प्रदेश), पैरामेडिकल स्टाफ गुरजीत सिंह (23 वर्ष), निवासी – हरिद्वार (उत्तराखंड), मरीज धर्मेन्द्र (40 वर्ष), निवासी – वाराणसी, और मरीज की 12 वर्षीय पुत्री शामिल हैं।
घायल व्यक्ति की पहचान संगीता देवी (45 वर्ष), पत्नी धर्मेन्द्र, निवासी वाराणसी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग देहरादून से वाराणसी मरीज को इलाज के लिए ले जा रहे थे। एम्बुलेंस का नंबर UK07PA2020 बताया गया है।
सूचना मिलते ही अटरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना












