
सकरन देहात, सीतापुर। थाना क्षेत्र के दुगाना गांव में मंगलवार रात ग्रामीणों ने चोरी की वारदात को नाकाम करते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक दुकान से दाल चोरी कर रहा था। ग्रामीणों ने मौके पर उसे घेरकर पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
पकड़े गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम गोविंद कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी जनपद लखीमपुर खीरी बताया। उसने अपने फरार साथी का नाम अतुल कुमार बताया, जो मौके से भागने में सफल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सकरन पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि चोरी की इस घटना में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की वारदात होने से बच गई।
यह भी पढ़े : पं. छन्नूलाल मिश्र पंचतत्व में विलीन, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार