
Sadarpur, Sitapur : महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत लालपुर पिपरी गांव में बीती रात बदमाशों ने एक बैंकमित्र के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने घर से सवा तीन लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
रात के अंधेरे में दी वारदात को अंजाम
लालपुर पिपरी निवासी हर गोविंद वर्मा पुत्र रामपाल, इंडियन बैंक की हाजीपुर शाखा में बैंकमित्र (Bank Mitra) के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात, जब परिवार सो रहा था, तब बदमाशों ने हर गोविंद वर्मा के घर को निशाना बनाया। बदमाश घर के पीछे के रास्ते से दाखिल हुए।
चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे तीन लाख बीस हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। नकदी के अलावा, चोरों ने सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक सुई-धागा, एक माला, तथा चांदी की एक जोड़ी पायल और दो सिक्के भी चुरा लिए। चोरी गई संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य लगभग पाँच लाख रुपये बताया जा रहा है।
सुबह परिवारजनों को हुई चोरी की जानकारी
घटना की जानकारी परिवारजनों को बुधवार सुबह हुई, जब उन्होंने अलमारी का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ देखा। हर गोविंद वर्मा ने तत्काल घटना की सूचना सदरपुर थाने में दी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को बदमाशों तक पहुँचने में मदद मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, जांच में जुटी टीमें
चोरी की सूचना मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित हर गोविंद वर्मा की तहरीर पर मामला दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और धर-पकड़ के लिए गहन जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।