सीतापुर : ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का पर्दाफाश, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी व लाखों का माल बरामद

  • ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी का हुआ खुलासा
  • 02 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
  • नकदी समेत लाखों के आभूषण बरामद

सीतापुर । अप्रैल माह की पहली रात को थाना थानगांव में हुई ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। जिनके पास से चोरी किए गए जेवरात समेत नकदी भी बरामद हुई है।

एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा सुनार की दुकान में हुई चोरी की घटना में प्रकाश में आये कुल 02 शातिर अपराधियों मोनू पुत्र कामता लोनिया निवासी लोनियन पुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव सीतापुर तथा सुनील उर्फ पैदी पुत्र पुत्र स्व0 चन्द्रिका निवासी ग्राम चमारन पुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव सीतापुर को हलीमनगर से रेउसा जाने वाले मार्ग पर भटपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

जिनसे कुल 35,500 रुपये नकदी समेत चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त मोनू उपरोक्त से एक तमंचा 315 बोर देशी व 2 कारतूस जिन्दा, एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पैण्डर बिना नम्बर बरामद हुए है। बरामद मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अप्रैल की रात्रि में हम दोनो ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवरिया गांव मे शटर उठाकर व बैठक का दरवाजा जिसकी कुण्डी लकड़ी मे फंसी थी, को तोड़कर चोरी की थी उसमे हमे आपस में जो बंटवारे में माल मिला था बरामद माल उसी से संबंधित है।

जिसका मुकदमा थाना थानगांव में दर्ज हुआ है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मोनू उपरोक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है एवम् थाना थानगांव का हिस्ट्रीशीटर अपराधी एचएस नं.05-ए है, इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी/नकबनजी जैसे आपराधिक कृत्यों में जनपद बाराबंकी एवं सीतापुर में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

आपको बताते चलें कि इस चोरी की घटना के दूसरे दिन सुबह जानकारी पाते ही मौके पर स्थानीय विधायक ज्ञान तिवारी पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस से इस घटना के शीघ्र खुलासा करने की बात कही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर