
- कक्षा दस के सात छात्र छात्राओं ने टाप टेन में बनाई जगह
सीतापुर। उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर सीतापुर जिले के छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र तथा छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 की दोपहर को आए। जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें टॉप-10 की सूची भी घोषित की गई। इस सूची में सीतापुर जिले के सात छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाते हुए दबदबा कायम रखा।
हाईस्कूल की टॉप-10 लिस्ट में शामिल सीतापुर के मेधावी छात्रों में अर्पित वर्मा 97.50 प्रतिशत, अंचल वर्मा ने 97.33 प्रतिशत, आयुषी यादव ने 97 प्रतिशत, गुंजन सिंह ने 96.83 प्रतिशत, श्रुति मिश्रा ने 96.83 प्रतिशत, सिद्धी सिंह ने 96.83 प्रतिशत और शिवम यादव ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना नाम टाप टेन की सूची में शामिल कराया है। इन विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से न केवल अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि जिले का भी गौरव बढ़ाया है।
बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष सीतापुर के छात्रों ने जिस मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में पसीना बहाया है उससे परिणाम भी सुखद सामने आए है। वर्ष 2023 में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद (सीतापुर) की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल टॉप किया था। इसके बाद वर्ष 2024 में भी सीतापुर ने टॉप किया। हाईस्कूल में प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान पाया, जबकि इंटरमीडिएट में उसी कॉलेज के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। 2024 के हाईस्कूल रिजल्ट में भी सीतापुर के छह छात्र-छात्राएं टॉप-5 की सूची में शामिल थे। अब 2025 में सात विद्यार्थियों ने टॉप-10 में स्थान बनाया है।
इन स्कूलों के बच्चों ने बनाई जगह
हाईस्कूल में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कालेज के अर्पित वर्मा को तीसरी रैंक, सरदार सिंह कान्वेंट की आंचल वर्मा को चौथी रैंक, सीता बाल विद्या मंदिर की आयुषी यादव को छठी रैंक, सीता बाल विद्या मंदिर की गुंजन सिंह को सातवीं रैंक, सेठ रामगुलाम स्कूल की श्रुति मिश्रा को सातवीं रैंक, सरदार सिंह कांवेंट की सिद्धि सिंह को सातवीं रैंक और बाबू राम सावित्री देवी के शिवम यादव को सातवीं रैंक हासिल हुई है।
इंटरमीडिएट के दो छात्रों ने बनाई टाप टेन में जगह
सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित सीता बाल विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र मृदुल तथा युगरत्ना ने 95-95 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है।
इंटर व हाईस्कूल में कितने परीक्षार्थी हुए शामिल
इस साल इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 2598560 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 1387263 लड़के एवं 1211297 लड़कियां शामिल थीं। कुल 2108774 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत भी 81.15 रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1062616 बालक तथा 1046158 लड़कियां हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 76.60 और 86.37 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़के से 9.77 अधिक है।
वहीं हाईस्कूल परीक्षा में कुल 2545815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 1327024 बालक और 1218791 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1149984 बालक तथा 1144138 बालिकाएं हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 86.66 और 93.87 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से 7.21 अधिक है।