सीतापुर : नवागंतुक जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक में लिया चार्ज

सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में आज नवागंतुक जिलाधिकारी राजागणपति आर0 ने जनपद सीतापुर के कोषागार के डबल लॉक में चार्ज लिया।

कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय भी लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जो भी शासन की योजनाएं हैं, उन योजनाओं का लाभ जनपद के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचानें की प्राथमिकता रहेगी तथा शिकायतकताओं की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें