सीतापुर: शक्ति और श्रीराम की भक्ति में डूबी ऋषियों की भूमि, देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

नैमिषारण्य-सीतापुर। आज चौत्र मास अंतर्गत नवरात्र की नवमी तिथि के साथ ही श्री राम नवमी महापर्व के पावन संयोग पर सतयुग के तीर्थ नैमिषारण्य में सुबह 5 बजे से ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्थित परमपुनीत चक्रतीर्थ एवं आदि गंगा गोमती में स्नान कर पूजन और दान का क्रम प्रारम्भ किया। इसके बाद भक्तों ने माँ ललिता देवी शक्तिपीठ सहित तीर्थ के प्रमुख दर्शनीय स्थल हनुमान गढ़ी, पांच पांडव किला, व्यास गद्दी, मनु सतरूपा तपस्थल, सूतगद्दी, शौनक गद्दी, बाबा काशी विश्वनाथ, दशाश्वमेघ घाट, देवदेवेश्वर, रुद्रावर्त, कालीपीठ आदि मंदिरों में दर्शन पूजन किया।

पं. पुरूषोत्तम शास्त्री बताते हैं कि सृष्टि के प्रथम दम्पत्ति मनु-सतरूपा तपस्थल पर मंदिर महंत ऋतवृत शास्त्री के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया वहीं तीर्थ स्थित अयोध्या धाम अंतर्गत राम दरबार और प्राचीन हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों में जाकर पूजा अर्चना कर माथा टेका। इसी कड़ी में प्रभु श्रीराम के दस अश्वमेघ महायज्ञ के साक्षी रहे दशाश्वमेघ घाट स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर और प्राचीन राम दरबार का श्रृंगार किया गया। साथ ही विभिन्न पूजा कार्यक्रमों के बीच मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

इसी तरह प्राचीन हनुमानगढी में महंत बजरंगदास और पवन दास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान का महाश्रृंगार संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर पर भंडारा भी आयोजित किया गया। पूरे दिन यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन प्राप्त किए। इसी तरह जनपद के सभी शक्ति स्थलों, प्राचीन मंदिरों व पावन तीर्थधामों में आस्था, श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति की दिव्य ज्योति प्रज्वलित हुई।

मंदिरों को दीपमालाओं, पुष्पसज्जा, रंगोली व पारंपरिक अलंकरणों से सजाया गया था। आज पूरा जनपद नवमी तिथि पर मां आदिशक्ति और प्रभु श्रीराम को समर्पित वेदपाठ, मंत्रोच्चार, रामचरितमानस अखंड पाठ, हनुमान चालीसा, संगीतमय कीर्तन, हवन व श्रीराम जन्मोत्सव की झांकियों के साथ आध्यात्मिक आनंद, दिव्यता व सांस्कृतिक गौरव के रंग में रंगा नजर आया।

दर्शन, पूजन, हवन कर श्रद्धालुओं ने लिया मां ललिता का आशीष –

नैमिषारण्य-सीतापुर। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी नैमिषारण्य तीर्थ में आज वासंतिक नवरात्र अंतर्गत नवमी तिथि के पावन संयोग पर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने मां ललिता देवी शक्तिपीठ में पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी। शक्तिपीठ में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में भक्तों ने माता का दर्शन पूजन कर मंदिर प्रांगण स्थित हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां प्रदान की इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण स्तुतियों, जयकारों और स्वाहा की ध्वनि से गूँज रहा था।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को दही जलेबी, पूड़ी सब्जी, फल, मिठाई दान कर दक्षिणा प्रदान की। वही मंदिर प्रांगण स्थित पूजन स्थल पर गृह जनपद समेत विभिन्न जनपदों से श्रद्धालुओं अपने बच्चों का अन्नप्राशन और मुंडन संस्कार संपन्न कराया। शक्तिपीठ परिसर में सुबह 5 बजे से देर शाम तक दर्शन पूजन और हवन का क्रम चलता रहा। इस नवरात्र नगर पालिका प्रशासन द्वारा ललिता देवी चौराहे से मंदिर के उत्तरी द्वार तक टेंट लगाकर सजावट की गई थी। जिससे श्रद्धालुओं को कड़ी धूप से भी राहत मिल रही थी।

नवरात्र अष्टमी पर महाआरती और रात्रि जागरण में झूमे भक्त –

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर प्रबंधन द्वारा कोर्ट के निर्देश पर भव्य सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण घंट-घड़ियाल, शंख, नगाड़ा व माता के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। इसके बाद माता क्षेमकाया मंदिर स्थित ग्राउंड पर मंदिर परंपरा अनुसार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायको ने भजन गाए साथ ही विभिन्न झांकियों की भी मनमोहक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोहा।

पुलिस दिखी बेफिक्र, माता भरोसे रहे श्रद्धालु सुबह करीब 8 बजे जब मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित होते हैं आरती का समय होता है उस समय मंदिर में पुलिस बल नदारत दिखा। मंदिर के प्रांगण में प्रवेश द्वार से लेकर निकासी द्वार, मुंडन स्थल, हवन कुंड किसी भी तरफ कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिया। यहां तक की मंदिर के पास स्थित पिंक बूथ भी हमेशा की तरह बंद दिखाई दिया। कुल मिलाकर यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालु सुरक्षा के लिए पुलिस की बजाय माता के भरोसे ही दिखाई दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर