देशवासी तभी सोता जब सीमा पर जवान जागता
सीतापुर। परमवीर चक्र से अलंकृत कैप्टन मनोज पांडेय की 48 वीं जयंती के अवसर पर मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया (मुप्सा), लखनऊ के तत्वाधान में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और रिकॉर्ड्स द्वारा 25 जून 2023 को कैप्टन मनोज पांडेय के जनपद सीतापुर स्थित पैतृक गांव रूढ़ा में भव्य जन्मोत्सव व आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पैतृक गांव में सेना द्वारा मनाया गया भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम
उक्त कार्यक्रम के तहत तहसील सिधौली के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं की पेंशन संबंधी शिकायतों का पंजीकरण किया गया। वीरों के नाम पर ग्राम पुस्तकालय को किताबें और अमृत तालाब के लिए औषधीय पौधे भी दान किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य डीएवी पोर्टल पर उपस्थित लोगों का 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना और उनकी पेंशन संबंधी शिकायतों का निवारण करना था। उपस्थित लोगों को केंद्रध् राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धता और इसका लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में भी अपडेट किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परम वीर चक्र विजेता अमर सहित कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा पर कर्नल अभिलाष केएम व कैटन मनोज पांडे के पिता गोपीचंद पांडे तथा मुख्य अतिथि विपिन कुमार वर्मा द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों व लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर एटा सदर से विधायक व सभापति पंचायत विभाग विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ रहे मौजूद
इस दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा देशभक्ति गीत एवं कैप्टन मनोज पांडेय के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने लोगों को देशभक्ति की सीख दी तथा सैनिकों का हर संभव मदद व सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विपिन कुमार वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी तभी सकून की नींद सो पाते हैं जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर हमेशा देश की रक्षा तैनात खड़े रहते हैं वह बगैर किसी प्रवाह के देश रक्षा हेतु अपना तन मन धन न्योछावर करने को तैयार रहते हैं इसलिए हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम उनका व उनके परिवार का सम्मान करें।
मुख्य अतिथि के तौर पर एटा सदर से विधायक व सभापति पंचायत विभाग विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ रहे मौजूद
उपस्थित कार्यक्रम में कर्नल अभिलाष केएम 1/11 गोरखा राइफल्स, कर्नल गौरव सिंघन 22 बटालियन एनसीसी सीतापुर, सुनील सिंह एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, बिशुन देव, कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, चाचा कौशल पांडेय, सत्यवान पांडेय, ईश्वरदीन पांडेय, भाई मनमोहन पांडेय, अमित पांडेय, अनंतराम पांडेय, डीपीआरओ मनोज कुमार, बीडीओ राजेश तिवारी, एडीओ आईएसबी शिव प्रकाश दुबे, सचिव जितेन शुक्ला, दिनेश वर्मा, अंशिका वर्मा, नीतू वर्मा, थानाध्यक्ष कमलापुर सतीश चंद्र, उपनिरीक्षक शिव प्रकाश पांडेय, उपनिरीक्षक आरके सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ एवं सैकड़ों ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने स्मृति स्थल पर पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।