
- साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की नहीं है उपलब्धता।
सांडा, सीतापुर। किसानों को दो बोरी यूरिया खाद पाने के लिए कई कई दिनों तक भटकना पड़ रहा है। यूरिया खाद न मिलने से धान की उपज बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही है। निजी दुकानों पर खाद की उपलब्धता न होने से साधन सहकारी समितियां किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया खाद नहीं दे पा रही हैं।
क्षेत्रीय किसान रामपाल,रामनरेश, राजाराम,संतराम,दुर्गा प्रसाद,दिवाकर,सहज राम रामशंकर,हरे राम,जगदीश,देवराज, रामलखन,महेश, शंकर,राधे,शिवराज, हरीश,शिवनाथ आदि तमाम किसानों ने बताया कि दो बोरी यूरिया खाद पाने के लिए वह कई दिनों से भटक रहे हैं। निजी दुकानों पर यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं है। वही समितियों पर जो थोड़ी बहुत यूरिया खाद आती भी है वह पूरे किसानों को नहीं मिल पा रही है।
निजी दुकानों पर खाद की उपलब्धता न होने से बढ़ी समस्या- किसानों का कहना है कि निजी दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध न कराये जाने से समस्या और बढ़ गई है। पहले निजी दुकानों पर यूरिया खाद की उपलब्धता रहती थी जिससे उन्हें जरूरत के मुताबिक कभी भी खाद मिल जाती थी।