सीतापुर: सूबे के मुख्यमंत्री ने खैराबाद के विकास पर जताई खुशी, पालिका अध्यक्षा व प्रतिनिधि ने मुलाकात कर विकास कार्यों पर की चर्चा

सीतापुर। नगर पालिका खैराबाद में हुए विकास कार्य की रिपोर्ट आज स्वयं मुख्यमंत्री के सामने पेश की गई खैराबाद में हुए विकास कार्य और आगे की रूप रेखा की जब खैराबाद की अध्यक्षा बेबी अभिषेक गुप्ता ने बताया तो मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए सराहना की और आगे के विकास कार्यों के लिए और शासन से पूर्ण सहायता देने की बात कही।

आपको बता दे कि बेबी अभिषेक गुप्ता ने अपने तेईस महीनों के कार्यकाल में खैराबाद में विकास कार्यो के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए है। कई वर्षों से मोहल्लों में टूटे फूटे मार्ग जिन पर चलना लोगों के लिए दुश्वार था वहीं आज खैराबाद के सभी मोहल्लों में नए मार्गों का न सिर्फ निर्माण हुआ बल्कि अवैध कब्जे को हटाकर मार्ग का चौड़ीकरण भी कराया गया।

कस्बे में वर्षों से नजूल भूमि पर काबिज लोगों से करोड़ों रुपए की भूमि खाली करवा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। नजूल की भूमि पर शासन से अनुमति लेकर उस पर जनहित से जुड़े कार्यों की न सिर्फ रूप रेखा बनाई गई बल्कि उसको धरातल पर उतारने कार्य किया जा रहा है।

खैराबाद नगर में लोगों के लिए कोई पार्क की व्यवस्था नहीं थी। आज खैराबाद के पनवड़िया वार्ड में 40 लाख रूपये की लागत से अटल पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है कुछ दिनों बाद ये पार्क लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। वही कटरा में इंद्रा पार्क जो पहले से अस्त व्यस्त था वहां शासन की मंशा अनुरूप पार्क की मरम्मत कर उसमें लोगों के लिए ओपन जिम का कार्य कराए गया। पालिका से लेकर थाने तक जाने वाली रोड पर पथवे एवं तिरंगा लाइटिंग का कार्य कराए गए जिससे नगर की सुंदरता में चार चांद लग गए।

वही रोड पर रखी गुमटी और वेंडर्स के लिए कुल्लन सराय में वेंडिंग जोन बनाने का पैसा स्वीकृत हो गया है जिस पर भी जल्द ही कार्य चालू हो जाएगा जिससे गरीब दुकानदरों को रोजगार दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लालियापुर वार्ड में मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत 1 करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति से पार्क के निर्माण को शासन की तरफ से स्वीकृति मिल गई है जिसका निर्माण भी जल्द चालू हो जाएगा। वहीं नगर की साफ सफाई के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर