210 विकास कार्यो का आया प्रस्ताव
सीतापुर। खैेराबाद ब्लाक के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा ने की। बैठक में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। बैठक में ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा व बीडीओ चंद्रभाल की मौजूदगी ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास संबंधी प्रस्ताव के पत्र दिए। इस मौैके पर ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास कर रही है। तमाम तरह की विकास की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही हैै। गांव आज शहहर से कम नहीं है। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से गांवों को लैस किया जा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
गरीबों को पक्के मकान व शौंचालय दिए जा रहे हैं। गांव, गरीब किसानों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा हैै। देश के विकास में सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी हैैै। सबका साथ, सबका विकास एजेंडे पर चलते हुए भाजपा सरकार ने सबका विश्वास जीता है। बैठक में जीपीडीपी योजना पर विचार किया गया। इसी तरह से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी कार्यक्रम, भूगर्भ जल, शौंचालय एवं स्वच्छता, पेंशन आदि पर विचार किया गया। इस दौरान पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई।
बैठक में खैराबाद क्षेत्र के 107 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 95 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 210 विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखा। इन सभी प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस मौके पर खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू, प्रधान संघ के अध्यक्ष अवधेश कटियार, एपीओ नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।