सीतापुर। आज सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर गल्ला मण्डी पहुंच कर वहां के व्यापारियों से मुलाकात की। मंडी पहुंचकर सांसद राजेश वर्मा सबसे पहले व्यापारी विनय गुप्ता के प्रतिष्ठिान पर पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत व्यापारियों ने किया। यहां पर सांसद ने घर-घर जन संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों से मुलाकात की तथा उनसे केंन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। वहीं व्यापारियों की संख्या खासी देख सांसद गदगद हो उठे। उन्होंने सभी व्यापारियों का ध्न्यवाद दिया। मंडी पहुंचने पर कच्चा आढ़ती, मिलर्स, ट्रेडर्स और किसानों के द्वारा फूल मालाओं से सांसद राजेश वर्मा का स्वागत व्यापारियों ने किया।
गल्ला मंडी पहुंचे सांसद, व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत
तत्पश्चात मण्डी समिति के सभागार में एक आपसी सभा सांसद व्यापारी संवाद का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में सभी व्यापारीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज हर व्यापारी खुश है। किसी भी किसान का न तो औने-पौने दामों पर कोई गल्ला बिकता है और न ही व्यापारी को ठगा जाता है। पूर्ववर्ती सरकारों में किसान तो परेशान था ही साथ ही व्यापारी भी परेशान था। अब सभी खुश है।
इस मौके पर राकेश गुप्ता पिंकू, रामकुमार जायसवाल, लालजी राठौर, लक्ष्मीनारायण गुप्ता बड़कऊ, रमाकांत शुक्ला, रामनाथ गुप्ता, छैलबिहारी राठौर, विमल गुप्ता, रामनांटेन वर्मा, दीपक गुप्ता, श्याम सिंह मुन्ना, सुरेन्द्र चैधरी, पंकज गुप्ता, ललित श्रीवास्तमव चंचल, नीरज वर्मा झल्लर, संतोष गुप्ता, अंबुल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, मनीष राठौर, मोहित मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, तेज नारयण भरतिया, जय प्रकाश भरतिया, विकास गुप्ता, अजय गुप्ता बबलू, विनोद जायवाल, मोहसिन खांन समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण व किसान मौजूद रहे।