सीतापुर: आग लगने से दस घर जलकर हुए राख

  • रेउसा थाना क्षेत्र के सेकहुआ गांव में लगी आग

सेवता, सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग दस घर जलकर स्वाहा हो गए। वहीं आग की चपेट आने से एक मवेशी झुलस गया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिकौहा गाँव में लगी आग से परागी, कीढ़ी, मिश्री लाल, हीरालाल, अनूप, ब्रज लाल, शोभा, अमरदीप, छोटे आदि दस लोगों के घर अज्ञात कारणों से लगी आग की भेंट चढ़ गए। वहीं घर के दरवाजे पर बंधी गाय भी आग चपेट में आने से झुलस गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आरक्षी प्रियम, शुभम, आसिफ अली ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है। इस बाबत क्षेत्रीय लेखपाल नीरज ने बताया कि जानकारी मिली है, अग्निकांड में लगभग दो से ढाई लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है।रिपोर्ट तहसील स्तरीय अधिकारियों को भेज दी गई है जल्द ही प्रभावितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

आग लगने से दो घर व टेंट का सामान जला
हरगांव-सीतापुर। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मुद्रासन पुरवा में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे खाना बनाते समय अचानक आग लग गई जिसमे लाखों रुपये की सम्पत्ति स्वाहा हो गई तथा तीन बकरियाँ व पाँच साइकिल जल गयीं तथा एक एलपीजी सिलेंडर भी फट गया। मुदरासन पुरवा निवासी रामकिशोर की पुत्री की बारात सोमवार को आयी थी। मंगलवार को विदाई हो गई घर की औरतें एवं लड़कियाँ छप्पर के नीचे खाना बना रही थी अचानक कढ़ाई से निकली लौ से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते घर के साथ दो अन्य घरों व घर के बाहर रखे टेन्ट के सामान में आग लग गई। जिसमें 100 कुर्सी, 70 गद्दे, मेज, तखत, शामियाना, कनात आदि जलकर राख हो गया। रामसागर पुत्र रामनरायन के तीन बकरा व घरेलू सामान जल गया व पेमन पुत्र रामनरायन की दो भैंस व 4 बकरी झुलस गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची के साथ ही तहसील लहरपुर के लेखपाल संजीव कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गये तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कारागार राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधान प्रतिनिध अब्बास ने पीड़ित परिवारो के लिए राशन व अन्य इंतजाम किए। लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई