
Sitapur : नवरात्रि के पावन अवसर पर, जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद सीतापुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक वृहद कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के सभी 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका औपचारिक उद्घाटन सीडीओ द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय खैराबाद से किया गया।
कन्या पूजन समारोह में सर्वप्रथम देवी माँ की आरती की गई, इसके बाद हवन किया गया। अंत में लगभग 2200 बालिकाओं को भोजन कराया गया और उन्हें उपहार स्वरूप गिफ्ट्स प्रदान किए गए। इस अवसर पर बालिकाओं में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी 20 कस्तूरबा विद्यालयों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उपस्थित रहे। खैराबाद के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के साथ जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी खैराबाद और खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद भी मौजूद रहे।
95 बालिकाओं को कराया कन्या भोज
गोंदलामऊ, सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के ब्रहावाली गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर हवन-पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित 95 बालिकाओं को वार्डन दिव्या मिश्रा ने भोजन कराया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सिम्मी निगार और खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार भी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बालिकाओं का टीका किया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी सिम्मी निगार ने उन्हें उपहार भेंट किए। कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना देश की संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने नारी सम्मान को हमारी परंपरा और मूल्यों का हिस्सा बताया, जिसे जीवंत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कन्याओं को दिए गए उपहार
रामपुर मथुरा, सीतापुर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नहरवल में पूजा कर छात्राओं को कन्या भोज कराया और उपहार वितरित किए। कार्यक्रम में बीडीओ प्रतिभा जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल, सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी