
तालगांव, सीतापुर। जिले में तालगाँव थाना क्षेत्र में बिहार से मजदूरी करने आई एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि किशोरी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद मंगलवार देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतका की पहचान पूनम देवी (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के अलवर की निवासी थी। पूनम अपने परिजनों के साथ बिहार से तालगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम धोंधी इलाके में एक नाला निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने आई थी। वह कुछ दिनों से वहीं रहकर काम कर रही थी।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार दोपहर काम से वापस आने पर अचानक पूनम की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को पता चला कि किशोरी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार शुरू किया गया। हालांकि, इलाज के बावजूद देर रात किशोरी ने दम तोड़ दिया।
किशोरी ने किन परिस्थितियों में और किस कारणवश यह जहरीला पदार्थ खाया, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन इस घटना से सदमे में हैं और किसी भी पारिवारिक या काम संबंधी परेशानी से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूनम सामान्य रूप से काम कर रही थी और उसने कभी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था।
घटना की सूचना मिलते ही तालगाँव थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद में खेत पर मिला पत्नी का कंकाल! पति ने कपड़ों के लोथड़ों से की शिनाख्त, दो के खिलाफ FIR दर्ज












