​Sitapur : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत

  • ​गोधना गाँव में मातम, ट्रेन की चपेट में आई नाबालिग

Atria-Sitapur : गोधना गाँव की निवासी साबिया बानो (16 वर्ष), जो नईम की पुत्री थी, की मौत वंदे भारत ट्रेन से कटकर अत्यंत दर्दनाक तरीके से हो गई। बताया गया है कि साबिया बानो उस समय अपनी बकरियां चरा रही थीं। दुर्भाग्यवश, रेलवे ट्रैक पार करते समय वह तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

​गाँव में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

​इस घटना के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत संबंधित विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें