
- बाग से आम तोड़ा तो उतार दिया मौत के घाट
- हत्या की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में आम की बाग से आम तोड़ने पर की गई पिटाई से एक किशोर की मौत हो गई। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की नीयत से पिता-पुत्र ने मिलकर उसे फांसी से लटका दिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिर फतार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
मामला थानगांव थाना क्षेत्र का है। ग्राम जबरपुरवा के बाहर खेत में नीम के पेड़ पर फांसी से रवि निवासी जबरपुरवा लटका हुआ शव मिला था। परिजनों ने मामला हत्या का बताते हुए आरोप लगाया था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि मो0 अरशद पुत्र मो0 साबिर तथा मो0 साबिर पुत्र अमजद अली निवासीगण जबरपुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव ने उसकी हत्या की थी।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त मो0 साबिर ने बताया कि 19 कई 2025 को अपने आम के बाग की रखवाली के दौरान गांव का एक लड़का रवि गौतम (मृतक) आकर चुपके से आम तोड़ रहा था जिसे मैने देखककर गुस्से मे डन्डे से उसे मार दिया जिसके गिरने पर मेरी लात उसके गर्दन पर पड़ गयी जिस से वह पेड़ के नीचे ही मर गया।
इतने मे मेरा लड़का मो0 अरशद, डीलक्स मो0सा0 से आ गया हम दोनो ने मिलकर उसी मोटर साइकिल पर लाश को लाद लिया और सलीम के गन्ने के खेत के पास मेड़ पर बंधी हुयी प्लास्टिक की रस्सी मे से कुछ रस्सी काटकर फंदा बनाकर खेत के किनारे कच्ची सड़क पर लगे नीम के पेड़ पर ले जाकर आत्महत्या का रूप देने के लिये लटका दिया था। उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल डंडा व एक जोड़ी चप्पल तथा नमूना हेतु ली गया रस्सी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/