सीतापुर : आंबेडकर की प्रतिमा हटवाने गई थी टीम, ग्रामीणों ने किया पथराव, 8 पुलिसकर्मी घायल

सीतापुर। जिले के विभरापुर गांव में शनिवार दोपहर बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं हटाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिमाएं हटाने की कोशिश की गई, जिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि क्षेत्राधिकारी महोली का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और पांच लोगों को हिरासत में लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

11 मार्च को विभरापुर गांव के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने चबूतरा बनाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं स्थापित की थीं। एक शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने 12 मार्च को गांव में जांच की। इसके बाद तहसील द्वारा प्रतिमाएं हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया।

नोटिस के बाद शनिवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम प्रतिमाएं हटाने के लिए गांव पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

प्रशासन ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है, और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर