सीतापुर : बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी नैमिष की तपोभूमि

सीतापुर। आज अधिमास के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में नैमिषारण्य तीर्थ सहित जिले के प्रमुख शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था भाव के साथ प्रभु शिव का श्रद्धा पूर्वक दर्शन पूजन किया। इसी कड़ी में आज सुबह 4 बजे से ही तीर्थ स्थित सभी शिवालयों में अधिकांश भक्तों ने मंदिरों में प्रवेश कर महादेव की भक्ति का दौर शुरू कर दिया था। नैमिषारण्य के भूतेश्वर नाथ, देवदेवेश्वर मंदिर, रुद्रावर्त तीर्थ, काशी विश्वनाथ, सिद्धेश्वरनाथ, महामृत्युंजय मंदिर समेत सभी मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं ने पूजापाठ कर शीश नवाया। शिव मंदिरों में अधिकमास के पहले सोमवार को भगवान शिव का बेलपत्र, धतूरा, बेल, सुंगधित पुष्प, इत्र एवम शिवप्रिय वस्तुओं से भव्य श्रृंगार कराया गया। मंदिर पुजारियों द्वारा भगवान की संगीतमय आरती उतारी गयी।

अधिमास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़

इस दौरान नगर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के साथ ही अखंड रामायण पाठ, शिवतांडव पाठ, रुद्राष्टकम पाठ आदि धार्मिक क्रियाकलापों का दौर चलता रहा। आज नगर के प्रमुख शिव मन्दिर बाबा भूतेश्वरनाथ, देवदेवेश्वरनाथ, काशी विश्वनाथ, सिद्धेश्वरनाथ, महामृत्युंजय धाम आदि मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर अपने आराध्य भोलेनाथ का जलार्पण के साथ गौदूध, भंग, धतूरा, बेलपत्र, मन्दारपुष्प आदि से विधिविधान सहित विशेष पूजन अर्चन किया। इस दौरान नगर में कई स्थानों पर ठंडाई व भोग भंडारों का दौर चलता रहा।

कांवरियों ने चढ़ाया जल, शिवालयों पर अर्पित करने भरी कांवर

सीतापुर हरदोई मार्ग स्थित प्रमुख शिव मंदिर देवदेवेश्वर महादेव पर आज बड़ी संख्या में कांवरियों ने गंगा जी के जल से विधि विधान के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं रविवार को बड़ी संख्या में कांवरियों ने देवदेवेश्वर घाट स्थित गोमती नदी से कांवर भरकर बाबा श्याम नाथ व गोला गोकर्णनाथ जाने के लिए गाजे बाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें