दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आज 13 दिसंबर को जिलाधिकारी के द्वारा 67वीं माध्यमिक ताइक्वाण्डों राज्य स्तरीय बालक/बालिका प्रतियोगिताओं जो कि 06 दिसम्बर 2023 से 08 दिसम्बर 2023 तक राजकीय इण्टर कालेज, मिर्जापुर में आयोजित की गयी, में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के 08 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कु0 तनिष्का पाल, गौरी बाल विद्या मन्दिर का चयन 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की लिये चयन हुआ, जो 27 दिसम्बर 2023 से 29 दिसम्बर 2023 तक मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।
साथ ही जिले के खिलाड़ी कु0 अनुभवी श्रीवास्तव ने अवध यूनिवर्सिटी अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता जो कि रघुकुल विद्यापीठ, गोंडा में आयोजित की गयी, में स्वर्ण पदक प्राप्त कर, नार्थजोन इन्टर यूनिवर्सिटी, (एल0पी0यू0) जालन्धर, पंजाब हेतु चयनित की गयी।
67वीं माध्यमिक ताइक्वाण्डों राज्य स्तरीय में कु0 मुस्कान को रजत पदक, 67र्वी माध्यमिक ताइक्वाण्डों राज्य स्तरीय में कु0 तनिष्का पाल को स्वर्ण पदक एवं अवध यूनिवर्सिटी अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता जो कि रघुकुल विद्यापीठ, गोंडा कु0 अनुभवी श्रीवास्तव को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय व ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक सुरेन्द्र कुमार व सहायक अध्यापक, निखिल व ताइक्वाण्डों खिलाड़ी रूद्राक्ष वर्मा व आदित्य वैभव मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X