
- पिता ने पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Hargaon, Sitapur : थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम रीक्षिन में रविवार देर रात हुई एक युवक की संदिग्ध मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे योजनाबद्ध हत्या बताते हुए पाँच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम रीक्षिन निवासी ध्यानचंद्र मिश्र (26 वर्ष) पुत्र अवधेश मिश्र उर्फ रामू की गाँव में खाद की दुकान थी।
रविवार शाम करीब सात बजे उनका मित्र रुपेश तिवारी पुत्र इन्द्रेश तिवारी, निवासी मोहल्ला रामनगर, जनपद लखीमपुर खीरी, किसी काम का बहाना बनाकर उन्हें घर से बुला ले गया। परिजनों के अनुसार, रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव के पास स्थित शराब ठेके के पास झगड़े की सूचना मिली। जब परिजन वहाँ पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि ध्यानचंद्र का विवाद ठेका संचालक तौलेराम, उसका पुत्र रजनीश, रुपेश तिवारी और दो अन्य अज्ञात युवकों से हो रहा था,पिता का आरोप है झगड़े के दौरान अचानक रजनीश ने लोहे की रॉड से ध्यानचंद्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।परिजन घायल ध्यानचंद्र को आनन-फानन में घर लेकर आए और स्थानीय चिकित्सकों को बुलाकर इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी हरगांव ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने ध्यानचंद्र को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर नेहा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ देर रात मौके पर पहुँचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से विस्तृत जानकारी ली।
प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर पाँच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक ध्यानचंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर में मातम का माहौल है — पत्नी प्राची मिश्रा अपने पाँच वर्षीय पुत्र अभिनव को सीने से लगाए बार-बार बेहोश हो रही हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ घर पर जुटी रही। पूरे गांव में गमगीन माहौल है, वहीं पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।











