
Sitapur: जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय निरीक्षण दल द्वारा आज 16 मई 2025 को विकासखंड हरगांव में संचालित पंजीकृत निजी चिकित्सीय इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण वर्ष 2025-26 के लिए पंजीकरण नवीनीकरण की प्रक्रिया तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम पब्लिक हॉस्पिटल हरगांव का निरीक्षण किया गया। यहाँ पर एम.बी.बी.एस. चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति पाई गई, परंतु साफ-सफाई तथा बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं मिली। संबंधित संस्था को आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत हरगांव पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया गया, जहाँ अधिकृत चिकित्सक अनुपस्थित मिले। एक प्रसूता महिला भर्ती पाई गई, जिसका ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया गया था।
बी.एच.टी. की स्थिति अत्यंत अपूर्ण एवं लापरवाहीपूर्ण पाई गई, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई तथा नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। मेडिसिन हॉस्पिटल, हरगांव के निरीक्षण में न तो चिकित्सक और न ही कोई पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित पाया गया। अस्पताल संचालन पूर्णतया मानकों से विपरीत पाया गया, जिस पर तत्काल प्रभाव से संबंधित प्रभारी को नोटिस निर्गत करने के निर्देश जारी किए गए। ग्लेक्सी हॉस्पिटल, हरगांव निरीक्षण के समय बंद पाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में संचालित सभी निजी चिकित्सीय संस्थानों को निर्धारित मापदंडों, नियमों एवं अधिनियमों का पूर्णतरू अनुपालन करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, मानक विरुद्ध कार्य अथवा जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे संस्थानों पर भविष्य में भी इसी प्रकार की औचक कार्रवाई जारी रहेगी और आवश्यकतानुसार कठोर प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई जनमानस को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं मानवीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/