
- ब्रह्मलीन प्रधान पुजारी जगदंबा प्रसाद की मूर्ति का भी किया अनावरण
- समारोह में मौजूद रहे उच्च न्यायालय के कई न्यायमूर्ति व प्रशासनिक अफसर
सीतापुर। नैमिषारण्य स्थित कालीपीठ संस्थान में शनिवार को कालीपीठ गुरुकुल नैमिषारण्य का शिलान्यास एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन हुआ। कालीपीठ संस्थान में ब्रह्मलीन प्रधान पुजारी ललिता देवी मंदिर जगदंबा प्रसाद शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही लखनऊ रोड पर स्थित निर्माणाधीन कालीपीठ गुरुकुल नैमिषारण्य के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल अन्य न्यायाधीशों के साथ मौजूद रहे।
काली पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री व कालीपीठ संस्थान संचालक संचालक भास्कर शास्त्री ने उन्हें काली माता के दर्शन व पूजन अर्चन कराया। पूजन करने के बाद मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मित्तल ने ब्रह्मलीन जगदंबा प्रसाद शास्त्री की मूर्ति का अनावरण किया। तत्पश्चात लखनऊ रोड पर स्थित कालीपीठ गुरुकुल नैमिषारण्य के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया।

इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ पंकज भाटिया, सौरभ, जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह, डी. के त्रिवेदी, अध्यक्ष मां ललिता देवी मंदिर प्रबंध समिति जिला न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना, अपर जिला जज रिसीवर मां ललिता देवी मंदिर प्रबंध समिति, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मां ललिता देवी मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य अपर जिला जज महेंद्र सिंह, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, कविता सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, गौरव प्रकाश, गौरव मल्होत्रा अधिवक्ता उच्च न्यायालय, प्रणव त्रिपाठी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, समाजसेवी मुनींद्र अवस्थी, यतींद्र अवस्थी, बिंदा प्रसाद त्रिपाठी के साथ कालीपीठ संस्थान प्रबंधक शुभांगी पुजारी, सदस्य गोविंद पुजारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : समितियों पर दलालों का कब्जा, खाद के लिए किसान परेशान! खुले बाजार में 600 रुपये तक बिक रही यूरिया