सीतापुर : बजरंग मुनि की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने काटा हंगामा

सीतापुर। सीतापुर के खैराबाद में विवादित बयान देने वाले महंत बजरंगमुनि को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद भेजे गए जेल जाने के मामले में महंत बजरंग मुनि के तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा है उनके समर्थकों ने खैराबाद थाने तथा कस्बे में जमकर नारेबाजी की है और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए बजरंग मुनि

पुलिस ने कसमंडा सीएससी पर महंत का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि 5 दिन पहले खैराबाद बड़ी संगत के महंत बजरंग दास ने विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें