सीतापुर : पुलिस अधीक्षक ने किया तंबौर थाने का औचक निरीक्षण, नवनिर्मित कार्यालय का किया उद्घाटन

​तंबौर, सीतापुर। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को थाना तंबौर का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, हवालात और कंप्यूटर कक्ष की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर और फ्लाई शीट जैसी महत्वपूर्ण पंजिकाओं के रखरखाव और उनमें दर्ज प्रविष्टियों को भी परखा गया। एसपी ने थाने की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी।

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए कार्यालय के अस्तित्व में आने से थाने की कार्यप्रणाली और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे फरियादियों को अपनी समस्याएं बताने में सुगमता होगी और बेहतर वातावरण प्राप्त होगा। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका निस्तारण पूरी तरह निष्पक्ष और त्वरित गति से सुनिश्चित किया जाए।

कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सजग है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक तंबौर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में दिनभर सक्रियता बनी रही।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें