
- रीजेन्सी पब्लिक स्कूल में ब्लू हाउस कॉन्सर्ट का सफल आयोजन
Sitapur : रीजेन्सी पब्लिक स्कूल, रस्यौरा के प्रांगण में ‘मदर टेरेसा’ सदन द्वारा ब्लू हाउस कॉन्सर्ट का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष एम. एफ. जैदी, निदेशक ए. आर. जैदी और प्रधानाचार्या श्रीमती राशिदा जैदी उपस्थित रहे, जिनका स्वागत मदर टेरेसा सदनाध्यक्षों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष एम. एफ. जैदी ने दीप प्रज्वलित कर की। छात्रों ने मधुर गीतों और समूहगान के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आमना खान और महिका सिंह ने अपने हिंदी और अंग्रेजी भाषणों में मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद, मदर टेरेसा के जीवन की घटनाओं पर आधारित एक लघु नाटिका (स्किट) प्रस्तुत की गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। छात्राओं के समूह नृत्य ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन देवांश सिंह चौहान और रिद्धि गुप्ता ने किया, और अंत में आराध्या राज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष ने छात्रों को मदर टेरेसा के विचारों को अपनाने का संदेश दिया
इस अवसर पर, अध्यक्ष एम. एफ. जैदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और कर्मठ बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मदर टेरेसा के जीवन से सीख लें और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें। प्रधानाचार्या श्रीमती राशिदा जैदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए ‘मदर टेरेसा’ सदन के अध्यक्ष यतीश कुमार सिंह, सुश्री रजिया बेगम और श्रीमती सरिता शुक्ला सहित पूरी टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल