प्रवेश पत्र नहीं मिला तो छात्र ने लगाई फांसी, बिना मान्यता के चल रहा स्कूल, प्रिंसिपल बोली- हमारे यहां नहीं पढ़ता था…

  • प्रवेशपत्र न मिलने पर छात्र ने लगाई फांसी
  • बिना मान्यता के चल रहा कक्षा 12 का स्कूल
  • लखीमपुर खीरी का रहने वाला था छात्र
  • ननिहाल में रहकर करता था पढाई

सीतापुर : जिले के बड़ागांव चौकी के परसेहरा में एक छात्र ने प्रवेश पत्र न मिलने पर फांसी लगा ली। छात्र अपने ननहिला में रहकर पढ़ाई करता था। परिजनों का आरोप है कि स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा है।

दरअसल, लखीमपुर के मैगलगंज के रतौसिया निवासी रामरतन का पुत्र सचिन अपनी ननिहाल महोली के बड़ागांव चौकी के परसेहरा निवासी नाना मूलचंद के यहां रहकर कई वर्ष से प्प्रढ़ाई कर रहा था। सचिन ने पाल्हापुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल पास किया था। मामा पवन के अनुसार सचिन इसी विद्यालय से बारहवीं की भी पढ़ाई कर रहा था। पवन को प्रवेशपत्र विद्यालय से नहीं दिया गया था। उससे पैसे फीस के मांगे जा रहे थे, जबकि फीस पूरी जमा थी।

सचिन के चचेरे मामा आकाश ने बताया कि प्रवेश पत्र न मिलने पर बड़ागांव पुलिस चौकी पर सचिन ने शिकायत भी की थी। इसको लेकर सचिन परेशान था। सचिन के पिता रामरतन ने बताया कि उनके पुत्र को विद्यालय से प्रवेशपत्र नहीं दिया गया, परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। बड़ागांव पुलिस ने बताया कि उनके पास छात्र कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचा।

बिना मान्यता हो रही थी स्कूल में पढ़ाई

छत्रपति शाहूजी महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाल्हापुर की मान्यता हाईस्कूल तक है। पवन का आरोप है कि सचिन इसी विद्यालय में पढ़ रहा था। जाहिर है कि मान्यता न होने के बाद भी बारहवीं की कक्षाएं चल रहीं थीं। पवन का कहना है कि फार्म किसी दूसरी जगह से भराए गए थे।

प्रधानाचार्य बोली- हमारे स्कूल में नहीं पढ़ता था छात्र

छत्रपति शाहूजी महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाल्हापुर की प्रधानाचार्य नीतू सिंह का कहना है कि सचिन ने हाईस्कूल हमारे विद्यालय से ही उत्तीर्ण किया था। वह हमारे यहां नहीं पढ़ रहा था। इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन