
Sitapur : जिले के थाना थानगांव क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इंटरमीडिएट के एक छात्र ने फेल हो जाने पर फांसी लगा ली। 13 मई को सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट आया था, छात्र घर से निकला और जब देर शाम भी वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की। तलाश करने पर उसका शव गांव के बाहर लटका हुआ पाया गया। आम के बाग में लटक रहे शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को दी संतात्वना दी। थाना थानगाँव क्षेत्र के धमौड़ा गाँव निवासी प्रशांत (16) पुत्र कृष्णा कांत महमूदाबाद में एक विद्यालय में हाई स्कूल में पढ़ता था। गत दिवस आए रिजल्ट में वह कुछ नम्बर से फेल होने के चलते घर पहुँचने के बाद गुमसुम हो गया और किसी को बताये बिना घर से बाहर चला गया। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ अता पता न चलने पर थाने में सूचना दी।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को ग्रामीणों द्वारा गाँव के बाहर बह रहे नाले के पास लगे लिप्टिस के पेड़ में गमछे से फांसी पर लटकते शव को देखकर हड़कंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है की मृतक रिजल्ट घोषित होने के बाद से आहत था। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने परिजनों को ढाढ़स बँधाया और सांत्वना दी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
Also Read : https://bhaskardigital.com/ghazipur-bike-rider-crushed-by-a-dumper/