सीतापुर : तहसीलदार सदर का सख्त निर्देश, बोले- तहसील परिसर में दलालों की कोई जगह नहीं

  • तहसीलदार सदर अतुलसेन सिंह का सख्त संदेश
  • भू-माफियाओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर, अवैध खनन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश

सीतापुर। तहसील सदर के तहसीलदार अतुलसेन सिंह ने आज प्रशासनिक सख्ती का संकेत देते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि तहसील परिसर को दलाल-मुक्त बनाया जाएगा और किसी भी प्रकार की दलाली, हस्तक्षेप या आम जनता को गुमराह करने की कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा। अतुलसेन सिंह ने कहा कि तहसील परिसर में बार-बार यह देखने में आ रहा है कि कुछ स्वार्थी तत्व खुद को बिचौलिया या एजेंट के रूप में प्रस्तुत कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं और शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

भू-माफिया और अवैध खनन पर चेतावनी

तहसीलदार ने यह भी निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं की हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखी जाए। यदि कहीं पर भी अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो उसमें संलिप्त व्यक्तियों को भू-माफिया घोषित कर उनके खिलाफ राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व निरीक्षकों, कानूनगो, लेखपालों एवं अन्य राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और किसी भी अवैध कार्य, विशेषकर भूमि कब्जा, फर्जी दाखिल-खारिज या अनाधिकृत निर्माण की सूचना पर तुरंत संज्ञान लें।

जनता से भी की सहयोग की अपील

अतुलसेन सिंह ने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी कार्य हेतु दलालों की मदद न लें और सीधे कार्यालय में उपस्थित होकर अपना कार्य कराएं। यदि किसी प्रकार की दलाली, भ्रष्टाचार या अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल तहसील कार्यालय या संबंधित उच्चाधिकारी को सूचित करें। प्रशासन की यह पहल पारदर्शी, जवाबदेह और जन-हितकारी तंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे