Sitapur : बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के बाद सीतापुर की सड़कों पर उबाल

  • हिंदू समाज पर अत्याचार को लेकर भड़का जनाक्रोश
  • युवा समाजसेवी के नेतृत्व में पदयात्रा, केंद्र सरकार से त्वरित कमेटी बनाने की मांग

Sitapur : पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे बर्बर अत्याचारों और कपड़ा कारखाने के मजदूर दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर सीतापुर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। युवा समाजसेवी अनूप खेतान की अगुवाई तथा धर्मगुरु पं. आशीष शास्त्री के नेतृत्व में शहर के राजा कॉलेज मैदान से लेकर लालबाग तक एक विशाल पदयात्रा निकाली गई, जिसमें उमड़ी भीड़ ने तख्तियां और बैनर दिखाते हुए इस घटना को कायरतापूर्ण करार दिया।

अनूप खेतान ने बांग्लादेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में हो रहे अत्याचारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दीपू चंद्र दास को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतारकर पेड़ से लटकाया और जलाया गया, क्योंकि उन्होंने सभी धर्मों को बराबर सम्मान देने की बात कही थी। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मानवता को शर्मसार करने वाले मामले में तुरंत कमेटी बनाकर दखल देने और पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। सैकड़ों युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि देश में हिंदू समाज ऐसे अत्याचारों पर चुप नहीं बैठेगा।

बजरंग दल का विराट प्रदर्शन, पुतला दहन

बांग्लादेश में दीपू दास की वीभत्स हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने भी सीतापुर में विराट प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने इतिहास का हवाला देते हुए कड़े शब्दों में कहा कि 1947 के विभाजन के बाद जिन क्षेत्रों में हिंदुओं की संख्या तेजी से घटी, वे क्षेत्र भारत से कटते चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जहाँ हिंदुओं की संख्या कम हुई, वहीं कट्टरपंथी संगठन अत्याचार करना शुरू कर देते हैं। धर्म प्रसार प्रमुख विपुल, जिला कार्याध्यक्ष प्रमोद सिंह, विभाग मंत्री उत्तम सिंह और जिला संयोजक अनुज भदौरिया सहित तमाम पदाधिकारियों ने मंच साझा किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहाँ कट्टर जिहादियों की संख्या अधिक है, वहाँ न गाय माता सुरक्षित है, न बेटियाँ, न जमीन और न ही भारत। यह प्रदर्शन बजरंग दल के नेतृत्व में हुआ, जिसमें संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें