सीतापुर : दबंग ने खेत जा रहे किसान के पेट में घोंपा चाकू

  • खेत जा रहे किसान के पेट में मारा चाकू
  • हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • महमूदाबाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

सीतापुर। जिले के कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में एक युवक ने एक बुजुर्ग को अज्ञात कारणों के चलते पेट में चाकू घोंप दिया। उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोतवाली महमूदाबाद के ग्राम हरिहरपुर निवासी रामचंद्र (62) वृहस्पतिवार सुबह अपने खेत जा रहा था तभी ग्राम मोहमदपुर कला निवासी गोविंद उसके पेट में चाकू घोप कर मौक़े से भाग गया। परिजनों द्वारा आननफानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया। वहां चिकित्स्कों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं, परिजनों द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर