
- उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र
- पीडीएस संवर्ग के प्रदेश महामंत्री चंदन देव पांडेय की अपील पर हुआ आदेश
सीतापुर। सीतापुर के डीसी मनरेगा तथा पीडीएस संवर्ग के प्रदेश महामंत्री चंदन देव पांडेय की अपील पर पर उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव रजनीश चंद्रा ने जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर फील्ड में कार्य के लिए जाने वाले अधिकाािरयों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को जन मिलन, ग्राम चौपाल व जांच/निरीक्षण आदि कार्यों के कारण अक्सर फील्ड में जाना होता है। इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम/स्वतः रोजगार) व मण्डल स्तर पर संयुक्त विकास आयुक्त को जन मिलन कार्यक्रम व निरीक्षण/जांच हेतु फील्ड पर जाना पड़ता है। उक्त कार्यक्रमों में कभी-कभी अधिकारियों को अप्रिय स्थिति/विवाद आदि का सामना भी करना पड़ता है तथा कई बार उनके साथ गम्भीर घटनायें भी घटित हो चुकी हैं। इसलिए सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगारध्स्वतः रोजगार व संयुक्त विकास आयुक्त के साथ पी०आर०डी० जवान/सुरक्षा जवान सम्बद्ध किये जाने की आवश्यकता है। प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के खण्ड विकास अधिकारियों, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम/स्वतः रोजगार) व मण्डल स्तर पर संयुक्त विकास आयुक्त को निडर होकर जन सम्पर्क/योजनाओं का अनुश्रवण एवं जांच आदि से संबंधित पदीय दायित्वों का निर्बाध निर्वहन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किये जाने के लिए पी०आर०डी० जवान या सुरक्षा जवान सम्बद्ध किये जाने के सम्बन्ध में यथावश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कीर जाए।
अधिकारियों की भलाई के लिए उठाए कदम
इस बारे में जब पीडीएस संवर्ग के प्रदेश महामंत्री तथा सीतापुर के डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय से दैनिक भास्कर ने वार्ता की तो उन्होंने कहा कि यह कदम अधिकारियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी था। अन्य सभी अधिकारियों को तो सुरक्षा के लिए खाकीधारी मिल जाते हैं लेकिन हमारी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं जिनमें अधिकारियों पर हमला हो चुका है। इसलिए एक शासन को संगठन की तरफ से एक पत्र लिखा गया था जिस पर यह आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अपने संगठन के प्रति वह हमेशा वफादार रहे है और इसी तरह से आगे भी ईमादनदारी से कार्य करेंगे। उनसे जो भी हो सकेगा वह हमेशा पीडीएस संवंर्ग के लिए करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक संसद से पारित, ई-स्पोर्ट्स को मिली मान्यता, ‘मनी गेम’ पर पूर्ण प्रतिबंध