Sitapur : महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान

Sitapur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार, 2 अक्टूबर, 2025 को सीतापुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने केशव ग्रीन सिटी, छत्रपति महाराजा अग्रसेन पार्क और आर.एम.पी. डिग्री कॉलेज समेत कई स्थानों पर साफ-सफाई की।

स्वच्छता से हुई दिन की शुरुआत

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित इस अभियान की शुरुआत गांधी जी के स्वच्छता संबंधी उपदेशों को याद करते हुए की गई, जिसमें उन्होंने स्वच्छता को आजादी से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया था। अभियान के दौरान महिला जिला अस्पताल के सामने झाड़ू लगाकर, कचरा हटाकर और दवा का छिड़काव करके परिसर की साफ-सफाई की गई।

श्रद्धांजलि सभा और ध्वजारोहण

स्वच्छता अभियान के बाद, आर.एम.पी. डिग्री कॉलेज, केशव ग्रीन सिटी और एस.सी.एम. सिनेमा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां गांधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें