
- सपाइयों ने प्रदर्शन कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सीतापुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
सपा के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी और करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिख रहे थे। समाजवादी पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता टाउन हाल स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां से वह आनंद भदौरिया के नेतृत्व में निकले। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वर्तमान सरकार को दलित विरोधी बताते हुए रैली निकाले और जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे।
विरोध प्रदर्शन धरना के दौरान अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना था कि सड़कों पर करणी सेना के लोग तलवार और त्रिशूल लेकर निकल रहे हैं। जिससे रामजी लाल सुमन की जान को खतरा बना हुआ है। अगर करनी सेवा के लोग इतने ज्यादा ताकतवर है तो उन्हें बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेज दिया जाए।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक रामपाल राजवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिददीकी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।