सीतापुर : मूलभूत समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी सपा

सीतापुर। जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सपा सड़क पर उतरने की तैयारी में लगी हुई है। शनिवार को सपा कार्यालय में हुई बैठक में जनता को हो रही परेशानियों को उनसे निजात दिलाने को लेकर पदाधिकारियों की चर्चा हुई। जिसमें पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कहा कि जनता बेहद परेशान है। बिजली समय पर मिलती नहीं है।

नजाता गर्मियों में त्राहि-त्राहि कर रही है। यही नहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सपा जनता की मूलभूत सुविधओं को लेकर सड़कों पर उतरेगी। वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न मुददो पर चर्चा की और उन पर रणनीति बनाई। इस मौके पर लहरपुर विधायक अनिल वर्मा समेत पार्टी के अनेकों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें