Sitapur : पुलिस लाइन में एसपी ने लिया साप्ताहिक परेड का जायजा

  • ​सीतापुर में वर्दी का टर्नआउट और हथियारों की ट्रेनिंग पर विशेष फोकस

Sitapur : सीतापुर में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार, 09 जनवरी को आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और उसका गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया, जिससे महकमे में चुस्ती-फुर्ती का माहौल बन गया।

​ ट्रेनिंग, साफ-सफाई और स्पोर्ट्स स्टेडियम पर सख्त निर्देश

​निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड में शामिल सभी जवानों को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दी धारण करने के साथ ही नियमानुसार अपना टर्नआउट व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया। यह कदम दर्शाता है कि पुलिस प्रमुख वर्दी की गरिमा और जवानों की पेशेवर छवि को लेकर कितने गंभीर हैं।

​इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मियों से विभिन्न प्रकार के शस्त्रों (हथियारों) की हैंडलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पूछताछ की गई, जिससे उनकी ट्रेनिंग की गुणवत्ता जाँची जा सके।

एसपी अग्रवाल ने प्रशिक्षण केंद्र और निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन्स स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी मुआयना किया। उन्होंने बैरक और पूरे परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, पुलिस ने महुआ मोइत्रा व डेरेक ओ ब्रायन को हिरासत में लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें