सीतापुर। एसपी के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, डायल 112 पुलिस टीम, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस लाइन पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल/तैयारियो का निरीक्षण करते हुए सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीप्रकाश कुमार भी मौजूद रहे।
19 जनवरी को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले जनसामान्य की समस्याओं को सुनते हुए तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात उनके द्वारा सम्पूर्ण पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं वाचक कार्यालय, पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, जनसूचना, मॉनिटरिंग सेल, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।