सीतापुर : सीएमओ कार्यालय में धूम्रपान कर रहे एक कर्मचारी पर गाज गिर गई। जब सीएमओ ने कार्यालय में उसे सिगरेट पीते हुए देख लिया तो वह नाराज हो उठे। जिस पर सीएमओ ने उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप श्रीवास्तव बुधवार को कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच एक कर्मचारी तंबाकू का सेवन कर रहा था। यह देख सीएमओ नाराज हो गए और धूमपान निषेध एक्ट का उल्लंघन करने पर 200 रुपये जुर्माना चुकता करने को कहा।
सीएमओ ने बताया कि-जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि धूमपान को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि धूमपान एक ऐसा जहर है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला कर देता है।
धूमपान करने से स्वास्थ्य को क्षति पहुंचती है व आसपास के वातावरण में सांस लेने वाले मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बीड़ी और सिगरेट पीने और तंबाकू का किसी भी रूप में निरंतर प्रयोग करने से मनुष्य को मुंह, दांत, जीभ, गला व फेफड़ों आदि का कैंसर व अन्य प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती हैं। किसी भी दशा में कार्यालय परिसर में धूमपान ‘न होने दें। अगर कोई ऐसा करते मिले तो कार्रवाई की जाए।