
- पूर्व विधायक बनाम स्थानीय व्यापारी : शनिदेव पर टिप्पणी से छिड़ा ‘ऑडियो युद्ध’, सोशल मीडिया पर वायरल
सीतापुर। जिले की सिधौली विधानसभा की राजनीति में इन दिनों एक ‘हॉट टॉक’ का ऑडियो वायरल होने से भारी हलचल मची हुई है। सपा के पूर्व विधायक डॉ. हरगोविंद भार्गव और एक स्थानीय व्यापारी दिवाकर गुप्ता के बीच हुई तीखी बहस का यह ऑडियो अब चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को ‘देख लेने’ की खुलेआम धमकी दी है।
मंदिर पर टिप्पणी, भड़का व्यापारी
इस पूरे विवाद की जड़ एक धार्मिक स्थल माना जा रहा है कि यह शनिदेव मंदिर पर की गई टिप्पणी है। वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि पूर्व विधायक की किसी टिप्पणी से आहत होकर व्यापारी दिवाकर गया भड़क उठे। इसके बाद दोनों के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत हमले शुरू हो गए।
”एक साल और, फिर देखेंगे!” VS “बीस साल तक नहीं आएगी सरकार!”
बहस ने जल्द ही राजनीतिक रंग ले लिया। पूर्व विधायक डॉ. भार्गव ने तीखे अंदाज में कहा, “एक वर्ष और भाजपा की सरकार चलेगी, फिर देख लेंगे तुम्हें।” जवाब में, व्यापारी दिवाकर ने भी ताल ठोंकते हुए पलटवार किया और दावा किया कि “बीस साल तक दूसरी कोई सरकार नहीं आएगी।” सत्ता की धौंस और भविष्य की राजनीति पर दिए गए इन बयानों ने ऑडियो को राजनीतिक मसाला बना दिया है।
पूर्व विधायक को थाने से ‘निराशा’, अब कोर्ट की शरण
मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व विधायक व्यापारी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुँचे, लेकिन सूत्रों के अनुसार, उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पूर्व विधायक ने सार्वजनिक रूप से कोर्ट की शरण में जाने की बात कहकर अपनी लड़ाई को कानूनी मोड़ देने का ऐलान किया है।
इस ‘हॉकटॉक’ के ऑडियो के वायरल होते ही सिधौली की चाय की दुकानों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लोग इसे स्थानीय राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई और आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत











