Sitapur : खैराबाद नगर पालिका में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ के तहत श्रमदान

Sitapur : इस श्रमदान कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ‘बब्लू’ ने मुख्य रूप से भाग लिया। उनके साथ ही अधिकशी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार राना सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर साफ-सफाई के इस महाअभियान में श्रमदान किया और शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना सक्रिय योगदान दिया। यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस मौके पर ​सभासदगण विष्णु कुमार, हबीब, मुन्नी, यूसुफ खाॅ, उमेश, शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो0 नसीम खाॅ, मो0 जावेद, सऊद अहमद, कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां, शायरून निशां, नासरा बानों, रोशन जहाॅ, महरून निशां। नगर के नागरिक: दिलीप जोशी, सुनील मौर्या, नसीम खाॅ, प्रभु, चुन्ना, प्रहलाद शास्त्री, मनीष सिंह, गौरव अग्रवाल, संदीप मिश्रा, आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउण्डेशन खैराबाद सीतापुर से बिन्दु मौर्या, राजीव सिंह, सर्वेश, गुड्डू, रमा शंकर, रामू, हरि लाल, हशमत, राशिद,
​नगर पालिका कर्मचारी नदीम आलम, प्रदीप कुमार, मो0 रिज़वान, अनुज कुमार, तौफीक अहमद, सुमेन्द्र मिश्रा (गोलू), राम कुमार, शैलेन्द्र कुमार, धीरज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें