
- सीतापुर में खेत की मेड़ पर चली गोलियां, पानी के विवाद ने लिया खौफनाक मोड़
- दिन में हुई थी कहासुनी, रात को बाराबंकी से आए दामाद ने झोंक दिए फायर
- चैनपुर गांव में दहशत का माहौल, आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने कसी कमर
Sitapur : सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में स्थित चैनपुर गांव उस वक्त थर्रा उठा, जब खेत में पानी लगाने जैसे मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। शिवरा ग्राम पंचायत के इस गांव में पानी की एक-एक बूंद के लिए छिड़ी जंग ने रात होते-होते पूरे इलाके को बारूद की गंध से भर दिया और ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई।
सिंचाई के विवाद में दिनभर चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
इस पूरे फसाद की जड़ काशी (पुत्र मक्का) और दूसरे पक्ष के संदीप कुमार (पुत्र मनोहर) के बीच की तनातनी रही। सुबह के वक्त खेत में पानी छोड़ने और उससे होने वाले नुकसान को लेकर दोनों पक्षों में पहले जुबानी जंग हुई, जो कुछ ही देर में हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन विवाद की यह आग भीतर ही भीतर सुलगती रही।
रात के सन्नाटे में गूंजी गोलियां, ‘बाहरी’ दामाद ने फैलाया खौफ
असली ड्रामा रात के वक्त शुरू हुआ जब काशी का दामाद धर्मेंद्र (निवासी भखमरिया, बाराबंकी) अचानक गांव पहुंचा। आरोप है कि दिन की मारपीट का बदला लेने के जुनून में धर्मेंद्र ने सरेराह अपनी बंदूक से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
सिधौली क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बताया कि ग्रामीणों ने फायरिंग की पुष्टि की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। कपूर कुमार का दावा है कि कानून हाथ में लेने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : लव जिहाद के आरोपी डॉक्टरों को PFI कर रहा था फंडिंग, जाकिर नाईक आदर्श का निकला कनेक्शन











