
Sitapur: भारतीय गौसेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राजवंशी के नेतृत्व में विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में संचालित हो रही गौशाला में जाकर खण्ड विकास अधिकारी खैराबाद व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राज के साथ गौसेवा की गई।
BDO प्रतीक यादव ने बताया कि गौसेवा करने से सभी को पुण्य प्राप्त होता है सभी को गौसेवा करनी चाहिए, सुनील राजवंशी ने बताया संगठन के पदाधिकारियों के विशेष आग्रह पर खण्ड विकास अधिकारी भी साथ मे गौशाला पहुँचे संगठन के द्वारा समय समय पर जनपद की गौशालाओ में जाकर गौ माता की सेवा की जाती है व गौशालाओ में फैली अव्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया जाता है यदि कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी से बात चीत कर उनको दूर कराने का भी प्रयास किया जाता रहता है, हालांकि पहाड़पुर गौशाला मुझे व मेरे कार्यकर्ताओ को कई बार गौ माता की सेवा करने अवसर प्राप्त हुआ है ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा गौशाला में गौवंशो का विशेष ध्यान रखा जाता है हरे चारे से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाए भी गौवंशो को मिल रही है।
खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा भी विकास खण्ड की समस्त गौशालाओ को लेकर सचिवो को विशेष दिशा निर्देश दिए जाते रहते है व खण्ड विकास अधिकारी निरीक्षण भी करते रहते है जिसके चलते ही यह सम्भव हो पाया है। मौके पर मौजूद बीडीओ प्रतीक यादव ने बताया की भारतीय गौसेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राजवंशी के द्वारा गौशाला निरीक्षण के दौरान मुझसे आग्रह किया कि हम भी उनके साथ गौशाला चले तत्पश्चात मैं और ग्राम पंचायत सचिव ने उनके संगठन के साथ गौभोज कराया प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राज ने कहा कि ज़ब से श्री प्रतीक यादव जी ने खैराबाद का चार्ज लिया है गौशालाओ की स्थिति मे बहुत सुधार हुआ है संगठन के द्वारा निरीक्षण के दौरान कभी भी कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धितों को दिशा निर्देश देकर उसको सही कराने का काम किया जाता है।
इस मौके पर सुनील राजवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गौसेवा परिषद, खण्ड विकास अधिकारी प्रतीक सिँह, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राज, ADO एग्रीकल्चर, मंडल महासचिव नरेंद्र राजवंशी, शिवाकांत गौतम ब्लाक अध्यक्ष, पंचायत सचिव नेहा,ग्राम प्रधानपहाड़पुर उमेश कुमार, राकेश कुमार, कृपाल सिंह, नितिन कुमार आदि भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/