Sitapur : अफवाहों पर लगा विराम, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत जल्द दौड़ेगी!

  • ​’बंद नहीं हुई ट्रेन, सिर्फ रूट चार्ट जारी होना बाकी है,’ रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण

Sitapur : बीते दिनों लखनऊ से सीतापुर, शाहजहाँपुर, रुड़की होते हुए सहारनपुर तक शुरू हुई बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस के इस रूट पर रुक जाने को लेकर चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन को बंद नहीं किया गया है, बल्कि जल्द ही इसका स्थायी रूट चार्ट जारी होते ही यह पटरी पर दोबारा दौड़ने लगेगी।

दरअसल, 8 नवंबर 2025 को देश भर में चार नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ हुआ था, जिसमें लखनऊ-सहारनपुर रूट भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया था। हालाँकि, उद्घाटन के पहले दिन के बाद इस रूट पर ट्रेन का नियमित संचालन शुरू नहीं हो पाया, जिससे स्थानीय लोगों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

​रेलवे का स्पष्टीकरण

​इस संबंध में जब रेलवे विभाग से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इन चर्चाओं को केवल अफवाह बताया और लोगों से इसे न फैलाने की अपील की। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी जितनी बार वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं, उनका उद्घाटन पहले किया जाता है और फिर थोड़े दिनों के बाद रूट चार्ट (समय-सारणी) तैयार होकर ही उनका नियमित संचालन शुरू होता है। पहले दिन चार ट्रेनों का शुभारंभ करना था, इसलिए यह प्रक्रिया अपनाई गई थी।”

रेलवे ने आश्वस्त किया है कि ट्रेन का रूट चार्ट बनते ही इसे पुनः जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह खबर सीतापुर, शाहजहाँपुर और सहारनपुर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो जल्द ही आधुनिक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें