
सीतापुर: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, सीतापुर पुलिस ने महोली थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। कैब चालक से लूटी गई वैगनार कार और ₹25,000/- के इनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
दिनांक 28.09.2025 को महोली थाना क्षेत्र में हाईवे पर कैब चालक से वैगनार कार लूट की वारदात हुई थी, जिस संबंध में मु.अ.सं. 399/25 पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी महोली नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में महोली पुलिस टीम का गठन किया गया था।
मंगलवार, 30.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने महोली-पिसावा रोड पर चड़रा गांव के पास एक बिना नंबर की वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार अपराधियों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर दिया और भागने की कोशिश की।
इनामी अपराधी पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ और अपराधी को पकड़ने के उद्देश्य से जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान, ₹25,000/- का इनामी वांछित अपराधी जफरुद्दीन खान पुत्र कासिम खान (निवासी अभयपुर केसोपुर भोजीपुरा, जनपद बरेली) के बाएँ पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने अपराधी के कब्जे से लूटी गई चार पहिया वैगनार कार, एक तमंचा 315 बोर, 02 ज़िंदा व 02 खोखा कारतूस और ₹870/- नकद बरामद किया है।