सीतापुर : लुटेरी दुल्हन की करतूत, विवाह होते ही नकदी और जेवर लेकर हुई फुर्र

  • परिवारीजन समेत ठगा रह गया दूल्हा
  • पुलिस को दी सूचना, अभी तक नहीं मिली लुटेरी दुल्हन

सीतापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव सिहानीपारा की रहने वाली माधुरी पत्नी बड़कन्न लगभग 2 महीने पहले किसी काम से हरगांव बाजार आई थीं जहां पर एक अज्ञात महिला से मुलाकात हुई बातों-बातों में माधुरी ने अज्ञात महिला ठग से अपने छोटे बेटे शिवभगवान की शादी कराने के लिए कहने लगीं। ठग महिला ने अगले दिन एक युवती के साथ आकर 90 हजार रुपए की डिमांड करते हुए माधुरी से कहा की 90 हजार रुपए का कर्ज युवती के मां-बाप को अदा करना है कर्ज का पैसा मिलते ही वह शिव भगवान से शादी कर लेगी।

दोनों पक्षों से तारीख तय हुई, 90 हजार नकद लाकर माधुरी ने अज्ञात महिला को दे दिए, इसके बाद सूर्यकुण्ड तीर्थ स्थितभगवान गौरीशंकर मंदिर पर पांच पुरोहितों ने वैवाहिक रस्में संपन्न करवाई,सभी वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न होने बाद जयमाला की रस्म हुई,जयमाला पड़ते ही उक्त युवती(मोहिनी) सुधीर नामक लड़के के साथ बाइक पर बैठ कर जाने लगी जिस पर वर पक्ष ने आपत्ति जताई लेकिन वह चली गई।

पीड़ित माधुरी ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बहू मोहिनी उर्फ नेहा उर्फ काजल जेवर, 90 हजार नगद लेकर सुधीर पता अज्ञात व उस महिला ठग के साथ चंपत हो गई है। हरगांव पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है अज्ञात महिला ठग और उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें